तखतगढ, बरकत खान । विद्या भारती जोधपुर प्रांत के सचिव महेंद्र कुमार दवे जिला सचिव सुरेश कुमार मालवीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हिम्मतमल कुमावत व्यवस्थापक प्रभु राम संरक्षक गणेश राम कुमावत जिला समिति पदाधिकारी पार्षद डॉ चंदनमल गांधी , जयराम दास, जयचंद गोल्लेचा ने मां भारती ,मां शारदा ,ॐ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया। विद्या भारती जोधपुर प्रांत के सचिव महेंद्र दवे ने भारतीय शिक्षा और भारतीय दर्शन को श्रेष्ठ बताया और कहा कि विद्या भारती के विद्या मंदिरों में पढ़ने वाले भैया बहिन राष्ट्र के प्रति देश भक्ति से ओत प्रोत होते है इस शुभ अवसर पर जिले में श्रेष्ठ कार्य करने वाले आचार्य आचार्योंओ का पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य को जिले की योजना से पुरस्कार दिया गया। स्थानीय विद्यालय रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक तखतगढ़ को स्वच्छता में जिले में प्रथम और प्रांत में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर आदर्श शिक्षा संस्थान जिला बाली की और से प्रधानाचार्य हरिराम का सम्मान किया गया ।

रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक तखतगढ़ में आदर्श शिक्षा संस्थान जिला बाली का आचार्य सम्मेलन का शुभारंभ
Rajasthan Express 24
FOLLOW US:


